Ind vs Eng 1st Test: Jofra Archer gives India early blow, Rohit Sharma departs | वनइंडिया हिंदी

2021-02-07 808

Jofra Archer gave an early breakthrough as India go one down early on. Cheteshwar Pujara comes to bat with Shubman Gill. England were bowled out for 578.Jofra Archer bowls a fuller one to Rohit Sharma, who edges it to wicketkeeper. First blow for India, and an early breakthrough for England. Disappointment for Rohit Sharma as he would have loved a big score on this Chepauk pitch.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है और इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 555 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन के पहले सेशन में 578 रन पर ऑलआउट हुई।इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का शुरुआत बेहद खराब रही, रोहित शर्मा पारी के चौथे ही ओवर में सिर्फ 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए, जोफरा आर्चर ने रोहित शर्मा को चलता किया।

#IndvsEng #JofraArcher #RohitSharma